कानूनी लड़ाई लड़कर क़तर से सुरक्षित वापस लाएंगे अपने पूर्व अधिकारी: भाजपा

National

क़तर की एक अदालत ने गुरुवार को भारतीय नौसेना के आठ रिटायर्ड अधिकारियों को मौत की सज़ा सुनाई है.
बीजेपी प्रवक्ता अजय आलोक ने बताया है कि विदेश मंत्रालय इस मामले पर काम कर रहा है.

उन्होंने कहा, “भारत इस मामले में दो बार अपना पक्ष रख चुका है. हम ये देखकर हैरान हैं कि ऐसा भी होता है. हम इस मामले में क़ानूनी लड़ाई लड़ेंगे. इसके लिए अंतर्राष्ट्रीय न्याय अदालत है. मुझे लगता है कि भारत सरकार अपना पक्ष रखेगी और उन्हें वहां से सुरक्षित वापस लाने में सफल होगी.”

क़तर और भारत सरकार ने अब तक ये नहीं बताया है कि इन लोगों को ये सज़ा किस मामले में दी गई है.
भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस ख़बर पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हम इस फ़ैसले के बारे में सुनकर दंग हैं और विस्तृत फ़ैसले का इंतज़ार कर रहे हैं.

इसके साथ ही विदेश मंत्रालय ने कहा है, ‘वह इन लोगों के परिवारों और लीगल टीम के संपर्क में हैं और सभी कानूनी विकल्पों पर विचार कर रहे हैं.’

इसके साथ ही विदेश मंत्रालय ने कहा है कि वह इस मामले को क़तर की अथॉरिटीज़ के सामने भी लेकर जाएगा.

Compiled: up18 News