न्यायपालिका में भ्रष्टाचार वाले बयान पर हाईकोर्ट ने CM गहलोत को भेजा नोटिस

Regional

कोर्ट की अवमानना को लेकर मुख्यमंत्री के खिलाफ हो कार्रवाही

भ्रष्ट न्यायिक कार्यप्रणाली का आरोप लगाते हुए गहलोत के बयान के मद्देनजर उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका दायर की गई थी। याचिका में कहा गया कि सीएम न्यायाधीशों और कानूनविदों की प्रतिष्ठा पर हमला हैं। इसमें कहा गया कि मुख्यमंत्री के खिलाफ “अदालत की अवमानना” के लिए कार्रवाई की जानी चाहिए।

याचिकाकर्ता के वकील शिवचरण गुप्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री गहलोत से अगले तीन सप्ताह में हाई कोर्ट की ओर से जारी नोटिस का जवाब मांगा गया है।

अशोक गहलोत ने अपने बयान को लेकर दी सफाई

मुख्यमंत्री गहलोत ने पिछले बुधवार को यह बयान दिया था, इसके एक दिन बाद उन्होंने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने जो कहा वो उनकी व्यक्तिगत राय नहीं थी, उन्होंने हमेशा न्यायपालिका का सम्मान किया है और उसमें विश्वास जताया है, उन्होने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीशों और पूर्व मुख्य न्यायाधीशों ने समय-समय पर न्यायपालिका में भ्रष्टाचार पर टिप्पणी कर चिंता जाहिर की है।

Compiled: up18 News