सपना गिल मामले में क्रिकेटर पृथ्वी शॉ को हाईकोर्ट का नोटिस

SPORTS

पृथ्वी शॉ इस समय आईपीएल 2023 में बिजी हैं. उनकी टीम दिल्ली कैपिटल्स पहली जीत की तलाश में है. दिल्ली लगातार 4 मुकाबले गंवा चुकी है और पॉइंट टेबल में वो सबसे आखिरी पायदान पर है. पृथ्वी शॉ भी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. इसी बीच पृथ्वी शॉ के खिलाफ नोटिस जारी हुआ है. सलामी बल्लेबाज के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट ने सपना गिल के मामले में नोटिस जारी किया है.

दरअसल फरवरी में शॉ और सपना गिल के बीच सेल्फी को लेकर विवाद हुआ था. सपना पर शॉ पर बेसबॉल से हमला करने, और 50 हजार रुपये की मांग करने का आरोप था. जिसके बाद सपना और उनके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया गया था. जमानत पर छूटने के बाद सपना ने भारतीय क्रिकेटर पर घातक हथियार से हमला करने और छेड़छाड़ का आरोप लगाया था.

शॉ के खिलाफ नोटिस

सपना ने ओशिवारा पुलिस थाने में शॉ के खिलाााफ मामला दर्ज कराया था. वहीं सपना ने खुद पर दर्ज मामले को रद्द करवाने के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था और इस मामले पर गुरुवार को सुनवाई हुई. सपना की याचिका पर पृथ्वी शॉ, उनके दोस्त और कुछ पुलिस अधिकारियों सहित 11 लोगों के खिलाफ नोटिस जारी किया गया है.

क्या था मामला

फरवरी में शॉ अपने दोस्तों के साथ मुंबई के एक होटल में गए थे, जहां सपना और उनका एक दोस्त सेल्फी के लिए उन्हें परेशान करने लगे. शॉ ने होटल मैनेजर से इसकी शिकायत की, जिसके बाद सपना और उनके दोस्त को होटल से बाहर कर दिया गया था. इससे नाराज सपना ने भारतीय क्रिकेटर का होटल से बाहर आते ही बवाल मचा दिया. उन पर हमला करने की कोशिश की. उनकी गाड़ी का पीछा किया. सपना पर ऐसा भी आरोप था कि उन्होंने भारतीय स्टार से 50 हजार रुपये की मांग की थी.