आगरा। अधिवक्ता गगन शर्मा द्वारा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के विरुद्ध मुकदमा चलाने के लिए दी गई अर्जी पर आज स्पेशल एमपी-एमएलए एवं एसीजेएम-7 कोर्ट में सुनवाई हुई।
वादी की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता जितेंद्र पाल सिंह, अरविंद गुप्ता, हरीश चतुर्वेदी, एसएन दुबे ने बहस में हिस्सा लेते हुए न्यायालय को बताया कि मालिकार्जुन खड़गे ने एक वर्ग विशेष को खुश करने और राजनीतिक फायदा लेने के लिए भगवान शिव के 12 जोतिर्लिंगों से अपनी तुलना की। इससे हिंदू धार्मिक आस्थाओं का अपमान हुआ है।
अधिवक्ताओं ने तर्क दिया कि यह धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और अपमानित करने का अपराध है, इसलिए विपक्षी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की जानी चाहिए और जांच के आदेश दिए जाने चाहिए। कोर्ट ने मामले में आदेश सुरक्षित रखते हुए पत्रावली अपने पास रख ली है।
इस मौके पर वादी गगन शर्मा एडवोकेट और अन्य अधिवक्ताओं ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के विरुद्ध यह कानूनी लड़ाई आगे भी हर स्तर पर लड़ी जाएगी।