मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मस्थान मामले में आज कोर्ट के पास पर्याप्त समय न होने के कारण सुनवाई नहीं हो सकी। अगली सुनवाई के लिए 9 मई की तिथि तय की गई।
श्रीकृष्ण जन्मस्थान मामले में हिंदू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता के वाद पर सिविल जज सीनियर डिवीजन फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई होना थी। पूर्व में न्यायालय ने पहले अमीन निरीक्षण कराने का आदेश दिया था।
इसके बाद शाही मस्जिद ईदगाह कमेटी और उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड की आपत्ति पर अपना आदेश वापस ले लिया था । अमीन निरीक्षण पर गुरुवार को सुनवाई होगी थी, जो टल गईं।
बता दें कि न्यायालय में श्रीकृष्ण जन्मस्थान से संबंधित 14 वाद दायर हो चुके हैं। इसमें पैरवी न करने को कारण दो वादों को निरस्त किया जा चुका है। लखनऊ निवासी मनीष यादव के वाद पर न्यायालय ने पहले पोषणीयता पर सुनवाई का निर्णय दिया था।
Compiled: up18 News