बेंगलुरु में कांग्रेस ने गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

Politics

कांग्रेस नेता और कर्नाटक चुनाव के प्रभारी रणदीप सुरजेवाला और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार गुरुवार को बेंगलुरु के हाई ग्राउंड पुलिस स्टेशन पहुंचे और वहां केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा नेता अमित शाह सहित जिस रैली में अमित शाह ने बयान दिया उस रैली के आयोजक के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने, लोगों को शत्रुता फैलाने और विपक्ष को बदनाम करने के आरोप में मामला दर्ज कराया।

कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने कहा कि ‘केंद्रीय गृह मंत्री कहते हैं कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो सांप्रदायिक दंगे होंगे। वह ऐसा कैसे कह सकते हैं? हमने चुनाव आयोग से भी इसकी शिकायत की है।’

क्या कहा था अमित शाह ने

बता दें कि मंगलवार को कर्नाटक के बेलगावी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा था कि ‘अगर कांग्रेस की सरकार बनती है तो राज्य का विकास ‘रिवर्स गियर’ में होगा। वंशवाद की राजनीति चरम पर होगी और कर्नाटक दंगों से पीड़ित होगा।’

बासवराज बोम्मई ने दी ये प्रतिक्रिया

प्रधानमंत्री मोदी के कर्नाटक भाजपा कार्यकर्ताओं से बातचीत के बाद मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई काफी उत्साह में दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का हर शब्द भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रेरित करता है। मुझे यकीन है कि हमारे पार्टी कार्यकर्ता ज्यादा मेहनत करेंगे और भाजपा को कर्नाटक में फिर से सत्ता में लाएंगे। कांग्रेस द्वारा अमित शाह के खिलाफ एफआईआर कराने पर मुख्यमंत्री बोम्मई ने कहा कि यह सब राजनीतिक दांवपेच हैं, शिकायत में कुछ भी नहीं है।

एचडी देवेगौड़ा बोले, देखिए कैसे कर्नाटक में हालात बदलते हैं

पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस नेता एचडी देवेगौड़ा से जब चुनाव को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ‘किसी के चुनावी आकलन पर वह टिप्पणी नहीं करेंगे। यह उनका आकलन हो सकता है और उन्हें इसका आनंद लेना चाहिए, जब तक लोग अपना जनादेश ना दे दें। तब तक इंतजार करिए और देखिए कि कर्नाटक में किस तरह से चीजें बदलती हैं।’

बता दें कि मतदान से पहले जेडीएस को बड़ा झटका लगा है। जेडीएस के नेताओं नारायण गौड़ा और प्रभाकर रेड्डी ने आज बेंगलुरु में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली।

Compiled: up18 News