हरियाणा: रेवाड़ी में जिंदा जल गए 3 बच्चे, मां-बाप की हालत गंभीर, सभी के पैर रस्सी से बंधे थे

Regional

हरियाणा के रेवाड़ी जिले में रविवार को गांव गढ़ी बोलनी में एक परिवार ने गैस सिलेंडर से आग लगा ली। इसमें दो लड़कियों सहित तीन बच्चों की मौत हो गई। वहीं पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है। सूत्रों के अनुसार, घरेलू कलह के चलते परिवार ने यह कदम उठाया। मृतकों में 16 और 14 साल की लड़कियां और 10 साल का लड़का शामिल हैं। कसोला थाना पुलिस जांच में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी जिले के गांव गढ़ी बोलनी निवासी लक्ष्मण एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है। शनिवार को किसी बात को लेकर परिवार में ही उसके झगड़ा हुआ था। रात में परिवार के सभी सदस्य घर में सोए हुए थे। बताया जा रहा है कि रात करीब 1 बजे घर के अंदर से जोरदार धमाके की आवाज सुनाई दी। पड़ोसी जितेंद्र और उसका भाई घर पहुंचे तो खिड़की (रोशनदान) उखड़ा हुआ था, जबकि छत का कुछ हिस्सा भी धमाके से टूटा हुआ था।

धमाके की आवाज सुनकर पड़ोसी जितेन्द्र और अन्य लोग जब लक्ष्मण के घर पहुंचे तो रसोई में रखे दोनों सिलेंडर लीक मिले। इतना ही नहीं, चूल्हा भी खुला हुआ था। कमरे में धुआं भरा हुआ था। अंदर जाकर जब बेसुध पड़े परिवार के एक सदस्य को निकालने की कोशिश की तो उसके साथ अन्य भी बाहर की तरफ खिंचने लगे। पड़ोसियों ने जब पांचों को बाहर निकाला तो सभी के पैर रस्सी से बंधे हुए थे।

पांचों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें तुरंत रोहतक पीजीआई के लिए रेफर कर दिया गया, जहां बेटी अनीषा (16), निशा (14) व बेटे हितेश (12) ने दम तोड़ दिया, जबकि लक्ष्मण (34) व उसकी पत्नी रेखा (31) की हालत गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि घर में जहरीले पदार्थ के कुछ खाली पाउच भी मिले है, जिससे अंदेशा ये भी लगाया जा रहा है कि उन्होंने पहले जहरीला पदार्थ खाया हो। रेवाड़ी जिले के कसौला थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.