आगरा जनपद के कस्बा पिनाहट में मातेश्वरी अहिल्याबाई होल्कर की जयंती पर शोभायात्रा के उपलक्ष्य में मुख्य अतिथि की अगुवानी करने जा रहे युवकों की बाइकें अनियंत्रित होकर फिसल कर आपस में टकरा गई जिन पर सवार आधा दर्जन युवक गंभीर घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
आपको बता दें गुरुवार को कस्बा पिनाहट में बघेल समाज द्वारा मातेश्वरी अहिल्याबाई होल्कर की 297 वी जयंती पर शोभा यात्रा का आयोजन हुआ था। जिसमें मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री एस पी सिंह बघेल शामिल होने के लिए आगरा से पिनाहट आ रहे थे। मुख्य अतिथि का अरनोटा पर अगुवानी स्वागत करने के लिए बघेल समाज के युवक चार बाइकों पर सवार होकर निकले। जहां लौटते समय अरनोटा के पास ही एक युवक की बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई जिससे अन्य युवकों की बाइकें भी आपस में टकरा गई।
जिसमें चार बाइकों पर सवार आधा दर्जन युवक हर्षित उम्र 16 वर्ष, दुर्गेश उम्र 17 वर्ष, सुनील उम्र 15 वर्ष, निवासीगण सिकतरा पिनाहट, एवं विजय उम्र 16 वर्ष, स्पाइस उम्र 15 वर्ष, संकेत उम्र 16 वर्ष निवासीगण कस्बा पिनाहट गंभीर घायल हो गए आनन-फानन में अन्य लोगों ने तत्काल सभी को सीएचसी केंद्र पिनाहट में इलाज के लिए भर्ती कराया । यहां सभी घायलों का चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया।
रिपोर्टर- नीरज परिहार