जुलाई में GST कलेक्शन 11 प्रतिशत बढ़ा, वित्त मंत्रालय ने दी जानकारी

Business

वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि जुलाई 2023 में सकल माल एवं सेवा कर (GST) संग्रह 1,65,105 करोड़ रुपये रहा. इसमें केंद्रीय जीएसटी 29,773 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी 37,623 करोड़ रुपये, एकीकृत जीएसटी 85,930 करोड़ रुपये (माल के आयात पर एकत्र 41,239 करोड़ रुपये सहित) है. इसके अलावा उपकर 11,779 करोड़ रुपये (माल के आयात पर एकत्र 840 करोड़ रुपये सहित) रहा.

मंत्रालय के अनुसार राजस्व संग्रह जुलाई 2023 में पिछले साल के इसी महीने के मुकाबले 11 प्रतिशत अधिक रहा. समीक्षाधीन महीने के दौरान घरेलू लेनदेन (सेवाओं के आयात सहित) से राजस्व सालाना आधार पर 15 प्रतिशत अधिक रहा. जीएसटी राजस्व संग्रह जून महीने में 1,61,497 करोड़ रुपये था. जुलाई में घरेलू ट्रांजैक्शन जिसमें सर्विसेज का इंपोर्ट भी शामिल है उससे होने वाले रेवेन्यू में बीते वर्ष के समान महीने के मुकाबले 15 फीसदी का उछाल देखने को मिला है.

जुलाई 2023 में जीएसटी कलेक्शन जहां 1,65,105 करोड़ रुपये रहा है जो जून 2023 से ज्यादा है. जून में जीएसटी कलेक्शन 1.61.497 करोड़ रुपये रहा था. जबकि मौजूदा वित्त वर्ष 2023 24 के पहले महीने अप्रैल 2023 में जीएसटी का रिकॉर्ड कलेक्शन देखने को मिला था अप्रैल 2023 में 1,87,035 करोड़ रुपये जीएसटी कलेक्शन रहा था. 2 अगस्त को ऑनलाइन गेमिंग को लेकर कानून पर चर्चा करने के लिए जीएसटी काउंसिल की बैठक भी होने वाली है.

Compiled: up18 News