अप्रैल 2023 में जीएसटी कलेक्शन ने रिकॉर्ड तोड़ा, वित्त मंत्रालय ने जारी किए आंकड़े

Business

सरकार को अप्रैल महीने में रिकॉर्डतोड़ कमाई हुई है. गुड्स एंड सर्विस टैक्स यानी GST कलेक्शन अप्रैल, 2023 में 1.87 लाख करोड़ रुपए रहा, जोकि अब तक का सबसे बड़ा कलेक्शन का आंकड़ा है. यह पिछले साल की समान अवधि यानी अप्रैल, 2022 के मुकाबले 19,495 करोड़ रुपए ज्यादा है. तब सरकार को GST से 1,67,540 करोड़ रुपए का कलेक्शन हुआ था. GST कलेक्शन में सालाना आधार पर 12% की उछाल दर्ज की गई है.

GST कलेक्शन के आंकड़े सोमवार को वित्त मंत्रालय की ओर से जारी हुए.

Compiled: up18 News