मथुरा: यमुना छठ पर श्रीकृष्‍ण जन्‍मभूमि से निकाली जाएगी भव्‍य शोभायात्रा

Religion/ Spirituality/ Culture

इस संबंध में जानकारी देते हुये श्रीकृष्‍ण जन्मस्थान सेवा संस्थान की प्रबंध समिति के सदस्य श्री गोपेश्‍वरनाथ चतुर्वेदी ने बताया कि चैत्र शुक्ल षष्‍ठी (यमुना छठ) को श्री यमुना जी का प्राकट्य हुआ था। श्रीयमुनाजी का यह पवित्र प्राकट्य दिवस इस वर्ष दिनांक 27 मार्च 2023 दिन सोमवार को संस्थान द्वारा एक भव्य मंगल कलश शोभायात्रा के साथ श्री यमुना जी का पूजन-अर्चन कर मनाया जायेगा।

इस वर्ष शोभायात्रा आयोजन का उद्देश्‍य श्री यमुनाजी के पूजन/दुग्धाभिषेक के साथ-साथ यमुनाजी का स्वरूप प्रदूषण मुक्त होकर ‘अविरल यमुना-निर्मल यमुना’ के संकल्प के साथ होगा।

इस अवसर पर श्रीकृष्‍ण-जन्मस्थान प्रांगण में स्थित श्री केशवदेव मंदिर से एक भव्य मंगल कलश शोभायात्रा प्रातः 9 बजे से प्रारंभ होकर डीग गेट, मण्डी रामदास, चौक बाजार, स्वामी घाट होते हुये विश्राम घाट तक जायेगी। विश्राम घाट पर श्री यमुना महारानी का शास्त्रोक्त विधि से पूजन कर दुग्धाभिषेक किया जायेगा, तदोपरान्त सभी श्रद्धालुओं का वृहद मात्रा में प्रसाद वितरण होगा।

इस मंगल कलश शोभायात्रा में लगभग 501 कलश एवं पूजन सामग्री लिये मांगलिक परिधानों में महिलायें, झांकी, वातावरण को भक्तिमय करने हेतु सन्त-वैष्‍णवजन उद्दाम संकीर्तन करते विभिन्न कीर्तन मण्डली, श्रीकृष्‍ण संकीर्तन मण्डल के रसिक भक्तजन तथा भक्तिमय भजन गायन करते हुये बैण्डबाजों के साथ अनेक श्रद्धालु भक्तगण रहेंगे।
श्रीकृष्‍ण-जन्मस्थान सेवा-संस्थान ने सभी श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि भव्य शोभायात्रा में अधिकाधिक संख्या में सम्मिलित होकर अक्षुण्ण पुण्य प्राप्त करें।

– up18 News