महिलाओं के विकास हेतु निरंतर प्रयासरत अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल द्वारा निर्देशित दिल्ली महिला मंडल द्वारा आयोजित श्री उत्सव का भव्य आयोजन दिनांक 1 जून 2022 को किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बीजेपी महिला अध्यक्ष श्रीमती योगिता सिंह और उप निरीक्षक दिल्ली पुलिस श्रीमती किरण सेठी की गरिमामय उपस्थिति रही। आपने महिला मंडल के कार्यक्रमों की सराहना की और सभी का हौसला बढ़ाया।
इस रंगारंग कार्यक्रम में अलग-अलग क्षेत्रों से आकर बहनों ने विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगाए। अखिल भारतीय द्वारा निर्देशित 4 योजनाओं का भी एक काउंटर लगाया गया जिसमें हमारी बहनों ने 4 योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। खाने पीने के अलावा कुल 60 स्टाल लगाए गए।अनेकों मनोरंजन के कार्यक्रम के साथ साथ ज्ञानवर्धक व रोचक प्रतियोगिताएं भी की गई। सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
नारी इन साड़ी, नारी सजाओ श्रृंगार अखबार के साथ प्रतियोगिताओं को सभी ने बहुत सराहा और कहा इस तरह की प्रतियोगिताएं पहले कभी नहीं हुई। नारी इन साड़ी प्रतियोगिता रखकर भारतीय संस्कृति के विरासत को शालीनता पूर्वक आगे बढ़ाने का बहुत ही खूबसूरती से प्रयत्न किया गया।
कार्यक्रम में अखिल भारतीय की पूर्वाध्यक्ष श्रीमती पुष्पा बेगानी, क्षेत्रीय प्रभारी श्रीमती मंजू भूतोड़िया श्रीमती सुनीता जैन, श्रीमती शिल्पा बैद, श्रीमती कुसुम बेगानी, महासभा उपाध्यक्ष श्रीमती सुमन जी नाहटा,दिल्ली सभा अध्यक्ष श्रीमान सुखराज जी सेठिया एवं अन्य सभा संस्था के पदाधिकारी गण, दिल्ली महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती मंजू जी जैन, कोसट्रस्टी गण,संरक्षिका गण, परामर्श मंडल,पदाधिकारी गण, संयोजिकाए,उप संयोजिकाएं, कार्यकारिणी सदस्य एवं संपूर्ण महिला मंडल व अन्य समाज के लोगों की गरिमामय उपस्थिति रही। सभी ने कार्यक्रम की सराहना की और कहा इस तरह के कार्यक्रम होते रहने चाहिए।
कार्यक्रम संयोजिका श्रीमती कविता बरड़िया एवं श्रीमती इंदिरा सुराणा के अथक श्रम से शानदार एवं सफल कार्यक्रम का आयोजन रहा। अंत में मंत्री यशा बोथरा ने सभी का आभार ज्ञापन किया। संचालक के तोड़ पर जानी मानी साड़ी ड्रापिंग महिला कविता बरड़िया ने कार्यभार संभाला और लोगों का हौसला बढ़ाया
-up18news/pnn