सरकारी नौकरी: पूर्वी रेलवे में अप्रेंटिस के 3000 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी

Career/Jobs

इस तारीख तक होंगे आवेदन

पूर्वी रेलवे की ओर से जारी की गई भर्ती के लिए आवेदन 30 सितंबर 2022 से जारी हैं। आवेदन की आखिरी तारीख  29 अक्टूबर 2022 को निर्धारित की गई है। जो भी उम्मीदवार भर्ती में शामिल होने के इच्छुक हैं, वे अपना आवेदन आखिरी तारीख से पहले ही अपना आवेदन कर लें। उम्मीदवार इस बात का खास ध्यान रखें कि आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में ही होंगे।

इतनी है रिक्त पदों की संख्या

पूर्वी रेलवे की ओर से जारी की गई भर्ती के लिए रिक्त पदों की कुल संख्या 3115 निर्धारित की गई है।

डिवीजन के अनुसार पदों का विवरण

हावड़ा डिवीजन के लिए पदों की संख्या- 659 पद
लिलुआ कार्यशाला के लिए पदों की संख्या- 612 पद
सियालदह डिवीजन के लिए पदों की संख्या- 440 पद
कांचरापाड़ा कार्यशाला के लिए पदों की संख्या- 187 पद
मालदा डिवीजन के लिए पदों की संख्या- 138 पद
आसनसोल कार्यशाला के लिए पदों की संख्या- 412 पद
जमालपुर कार्यशाला के लिए पदों की संख्या- 667 पद

शैक्षणिक योग्यता और आयु-सीमा

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास में किसी  मान्यता प्राप्त बोर्ड से 50 फीसदी अंकों के साथ में 10वीं पास की योग्यता होनी चाहिए। इसके साथ ही संबंधित ट्रेड में एनसीवीटी/एससीवीटी द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए।

उम्मीदवारो की आयु-सीमा न्यूनतम 15 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए नियमानुसार आयु-सीमा में छूट का प्रावधान भी किया गया है।

आवेदन करने वाले सामान्य, ओबीसी और ईडब्यूएस उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क के तौर पर जमा करने होंगे। एससी, एसटी, दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है।

-एजेंसी