फाइनेंशियल फ्रॉड और ऑनलाइन स्कैम से बचाएगा गूगल का डिजी कवच

Business

गूगल का ये डिजी कवच भारत में फाइनेंशियल फ्रॉड का पता लगाकर निपटने का काम करेगा. इस काम के लिए गूगल ने फिनटेक एसोसिएशन फॉर कंज्यूमर एम्पावरमेंट के साथ हाथ मिलाया है. बता दें कि डिजि कवच एआई और मशीन लॉर्निंग की मदद से हर वक्त फ्रॉड करने वालों पर नजर बनाए रखेगा और लोगों को इस बारे में चेतावनी देना का भी काम करेगा.

कुल मिलाकर गूगल का ये सुरक्षा कवच आपको और आपके पैसों को ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले लोगों से बचाने के लिए तैयार किया गया है. डिजिटल पेमेंट से जुड़े ऑनलाइन स्कैम भारत में तेजी से बढ़ते जा रहे हैं और इसी बात को देखते हुए गूगल ने इस डिजि कवच को लॉन्च किया है.

– एजेंसी