भारत में लगाए गए 936 करोड़ रुपये के जुर्माने पर गूगल ने दी प्रतिक्रिया

National

गूगल के प्रवक्ता ने कहा है कि भारतीय डेवलपर्स गूगल प्ले और एंड्रॉयड की वजह से मिलने वाली तकनीक, सुरक्षा, कंज़्यूमर प्रोटेक्शन और सहजता से लाभांवित हुए हैं. हमारे मॉडल की वजह से भारत लाखों-करोड़ों भारतीयों को डिजिटल दुनिया से जोड़ने में सक्षम हुआ है.

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग यानी सीसीआई ने बीते मंगलवार को गूगल पर 936 करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया था. आयोग ने मंगलवार को जारी एक आदेश में कहा कि अमेरिकी कंपनी गूगल अनुचित कारोबारी गतिविधियों में शामिल रही है.

सीसीआई ने कहा कि गूगल प्ले स्टोर बाज़ार में अपने दबदबे का गलत तरीके से फ़ायदा उठा रही है. इसके साथ ही आयोग ने गूगल को बतौर पेनल्टी 936 करोड़ 44 लाख रुपये चुकाने का आदेश भी दिया.

इससे पहले इसी महीने आयोग ने एंड्रॉयड मोबाइल उपकरण परिवेश में बाज़ार में मजबूत स्थिति के दुरुपयोग को लेकर गूगल पर 1337 करोड़ 76 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था. आयोग ने गूगल को एक निर्धारित समय-सीमा के भीतर अपने कामकाज के तरीके को संशोधित करने का निर्देश भी दिया है.

-एजेंसी