सहारनपुर में गूगल मैप ने दिया धोखा, सड़क से सीधे तालाब में गिरी कार, ग्रामीणों ने दरवाजा तोड़ कर बचाई सवारों की जान

Regional

यूपी के सहारनपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां गूगल मैप की गलती ने चार दोस्तों की जान मुश्किल में डाल दी. यह घटना मेरठ से सहारनपुर जाते समय हुई. चारों दोस्त अंबाला मंदिर दर्शन के लिए निकले थे और रास्ता ढूंढने के लिए उन्होंने गूगल मैप का सहारा लिया. सब कुछ सामान्य चल रहा था, लेकिन जैसे ही वे मैप पर बताए गए रास्ते का पालन करते हुए आगे बढ़े, उनकी कार अचानक तालाब में जा गिरी.

तालाब में गिरते ही कार डूबने लगी और सवार चारों दोस्त घबरा गए. गनीमत रही कि उस समय आसपास कुछ लोग मौजूद थे. वहां के ग्रामीणों ने तुरंत समझदारी दिखाई और कार सवारों को बाहर निकालने में मदद की. लोगों की मदद से चारों की जान तो बच गई लेकिन बड़ा हादसा टल गया. अगर आसपास लोग न होते तो कार के अंदर बैठे सभी दोस्तों की जान जा सकती थी.

घटना के बाद ग्रामीणों ने रस्सी और ट्रैक्टर की मदद से कार को बाहर खींचा. कार पानी में बुरी तरह फंस चुकी थी, जिसे निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. इस पूरे हादसे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे कार तालाब के बीच में फंसी हुई है और लोग मिलकर उसे बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं.

बता दें की इससे पहले भी अलग लाग शहरों में इस तरह की एक्सीडेंट की घटनाएं सामने आई है। गूगल मैप के कारण कई लोगों के साथ एक्सीडेंट हो चुके है। इन हादसों को अगर टालना हो तो जरुरत से ज्यादा गूगल मैप पर निर्भर न रहे और रास्ते में किसी से बात करके या फिर लोगों से पूछकर ही रास्ते का चुनाव करें, ऐसा करने से हादसे को टाला जा सकता है।

साभार सहित