केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह शुक्रवार को पीएम मोदी के रोजगार मेला 2023 में शामिल होने के लिए पटना आए हुए थे। उनसे पत्रकारों ने जब जेडीयू नेता गुलाम रसूल बलियावी के बयान पर सवाल पूछा तो गिरिराज सिंह ने कहा कि ‘वो रामायण को गाली देते हैं लेकिन कुरान पर टिप्पणी करने की हिम्मत नहीं है। ये टुकड़े-टुकड़े गैंग हैं।’ इस बयान से गिरिराज सिंह ने गुलाम रसूल बलियावी के साथ चंद्रशेखर पर भी हमला बोल दिया।
बलियावी के बयान पर माहौल गरम
गुलाम रसूल बलियावी के बयान पर सिर्फ गिरिराज सिंह ही नहीं, बल्कि बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने भी तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि ‘महागठबंधन के नेता इसी तरह के भड़काऊ बयान देकर लोगों को वास्तविकमुद्दों से भटकाने का काम कर रहे हैं। महागठबंधन के बयानवीर बढ़ते अपराध और भ्रष्टाचार पर लोगों के सवालों से बचने के लिए ऐसा कर रहे हैं। जाहिर है कि आगे भी ये ऐसा ही करेंगे।’
महागठबंधन का बीजेपी पर जवाबी हमला
इस बयानबाजी के बाद महागठबंधन के कई नेता खामोश हैं। इस बारे में RJD के प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा कि ‘महागठबंधन एक बड़े उद्देश्य को लेकर चल रही है। उत्तेजक बयान देना और भावना भड़काने का काम बीजेपी करती है, RJD नहीं। ये जो अपराध की बात करते हैं वो बताएंगे कि कैसे देश की राजधानी दिल्ली में महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल के साथ न सिर्फ छेड़खानी की गई बल्कि 10 मीटर तक कार से घसीटा गया। इस पर बोलने के लिए BJP के पास कुछ नहीं है।’
दरअसल, जेडीयू नेता गुलाम रसूल बलियावी ने अब कर्बला वाला बयान देकर सियासत को ठंडे मौसम में गर्म कर दिया है। गुलाम रसूल बलियावी ने हाल ही में झारखंड में कहा कि ‘मेरे रसूल की इज्जत को हाथ लगाओगे तो अभी तो हम सब कर्बला के मैदान में इकट्ठे हुए हैं, उनकी इज्जत बचाने के लिए हम कई शहरों को भी कर्बला बना देंगे।’ इस बयान के बाद वही हुआ जो होने की आशंका थी। बीजेपी ने गुलाम रसूल बलियावी के इस बयान पर तीखा हमला बोल दिया है।
Compiled: up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.