जर्मनी ने यूक्रेन को दीं स्ट्रेला एंटी-एयरक्राफ्ट मिसाइलें और मशीन गनें

INTERNATIONAL

जर्मन प्रेस एजेंसी से यूक्रेनी सरकार के अधिकारियों के हवाले से ख़बर दी है कि जर्मनी से 1,500 स्ट्रेला एंटी-एयरक्राफ्ट मिसाइलें और 100 एमजी3 मशीन गनों की एक खेप यूक्रेन पहुंच गई है.

जर्मनी की विदेश मंत्री एनालिना बारबॉक ने इससे पहले बुधवार को कहा था कि यूक्रेन को मिसाइल पहुंचाने में देरी हुई है. हालांकि उन्होंने ये भी कहा था कि यूक्रेन की मदद के लिए स्ट्रेला मिसाइलें भेजी जा रही हैं.

जर्मनी की विदेश नीति के अनुसार वो संघर्ष वाले इलाक़ों में या इसमें शामिल मुल्कों को हथियार नहीं देता लेकिन यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद उसने अपनी विदेश नीति में बदलाव किया है.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार एनालिना बारबॉक ने कहा, “हम दुनिया में हथियारों के सबसे बड़े निर्यातकों में से एक हैं. ये हमारे लिए गर्व की बात की तो नहीं है लेकिन यूक्रेन की मदद के लिए हमें ये करना चाहिए था.”

-एजेंसियां