Gen Z का अनोखा फैसला: गाजियाबाद के मॉल में बिना रस्मों के रचाई शादी, बिन फेरे हम तेरे के साक्षी बने तमाशबीन, वीडियो वायरल

स्थानीय समाचार

गाजियाबाद। प्यार जब परंपराओं की सीमाएं तोड़ दे, तो कहानी खुद-ब-खुद सुर्खियां बन जाती है। कुछ ऐसा ही नजारा उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में देखने को मिला, जहां एक Gen Z प्रेमी जोड़े ने भीड़-भाड़ वाले मॉल को ही अपनी शादी का साक्षी बना लिया। बिना पंडित, बिना बारात और बिना तामझाम—बस दो दिलों का फैसला और चंद पलों में वैवाहिक बंधन।

शॉपिंग के बीच अचानक शुरू हुई प्रेमकथा

खरीदारी में मशगूल लोगों के बीच अचानक माहौल बदल गया, जब युवक ने सबके सामने घुटनों पर बैठकर प्रेमिका को प्रपोज किया। सहमति मिलते ही उसने जेब से सिंदूर और मंगलसूत्र निकाला और वहीं रस्म पूरी कर दी। युवती ने भी पूरे आत्मविश्वास के साथ मांग में सिंदूर भरवाया।

कुछ ही पलों में बना वैवाहिक पल

क्षण भर में मॉल का फर्श ही मंडप बन गया। दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाया और आसपास मौजूद लोगों ने तालियों से इस अनपेक्षित क्षण का स्वागत किया। किसी ने इसे साहस कहा, तो किसी ने इसे रोमांटिक पल करार दिया।

तमाशबीन से रिकॉर्डर बने लोग

घटना देखते ही देखते चर्चा का विषय बन गई। मॉल में मौजूद युवाओं की भीड़ जुटने लगी और मोबाइल कैमरे ऑन हो गए। हर कोई इस असामान्य शादी को अपने कैमरे में कैद करना चाहता था।

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बहस तेज

इस ‘ऑन-द-स्पॉट’ शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। एक वर्ग इसे नई पीढ़ी की बेबाक सोच बता रहा है, तो दूसरा वर्ग परंपराओं की अनदेखी पर सवाल उठा रहा है। प्रतिक्रियाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा।

प्रशासनिक प्रतिक्रिया का इंतजार

मामले पर फिलहाल न मॉल प्रबंधन और न ही पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने आया है। मगर इतना तय है कि मॉल में हुई यह अनोखी शादी लंबे समय तक चर्चा में रहेगी और रिश्तों के बदलते स्वरूप पर नई बहस को जन्म देगी।

नोट- ये खबर वायरल वीडियो के आधार पर लिखी गयी है । up18 news इस वीडियो की पुष्टि नही करता है ।