आईएफएस अधिकारी गीतिका श्रीवास्तव पाकिस्तान में भारत के उच्चायोग की ज़िम्मेदारी संभालेंगी. ये पहली बार होगा जब पाकिस्तान में कोई महिला भारत के उच्चायोग की ज़िम्मेदारी संभालेंगी.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ गीतिका श्रीवास्तव फिलहाल विदेश मंत्रालय में जॉइंट सेक्रेटरी हैं. गीतिका पाकिस्तान में सुरेश कुमार की जगह लेंगी.
गीतिका 2005 बैच की भारतीय विदेश सेवा यानी आईएफएस अधिकारी हैं. फिलहाल वो विदेश मंत्रालय के इंडो पैसेफिक डिविजन में जॉइंट सेक्रेटरी हैं. गीतिका को मंदारिन भाषा आती है. वो चीन में भारतीय दूतावास में 2007-2009 तक थीं. गीतिका कुछ वक़्त के लिए कोलकाता के पासपोर्ट ऑफिस में भी रही थीं.
इंडियन एक्सप्रेस अपनी रिपोर्ट में लिखता है कि साल 1947 से भारत पाकिस्तान उच्चायोग की ज़िम्मेदारी संभालने के लिए पुरुष डिप्लोमैट्स को ही भेजता रहा है.
पाकिस्तान में भारत के अंतिम उच्चायुक्त अजय बिसरिया थे. 2019 में कश्मीर से धारा 370 हटाने के बाद पाकिस्तान और भारत के कूटनीतिक संबंधों में दूरियां आई थीं.
दोनों देशों में उच्चायुक्त पदों पर कोई उच्चायुक्त नहीं हैं. तब से उच्चायोग की ज़िम्मेदारी जॉइंट सेक्रेटरी रैंक के अधिकारी संभाल रहे हैं.
भारत महिला अधिकारियों को पाकिस्तान उच्चायुक्त भेजता रहा है, पर पहली बार है जब शीर्ष ज़िम्मेदारी संभालने के लिए किसी महिला को भेजा गया है.
Compiled: up18 News