जम्‍मू-कश्‍मीर: लश्कर-ए-तैयबा के दो ‘हाइब्रिड’आतंकी गिरफ्तार

National

जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस ने प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के दो स्थानीय ‘हाइब्रिड’ आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। सोमवार को श्रीनगर से पकड़े गए आतंकवादियों के पास से काफी हथियार एवं गोला-बारूद भी बरामद हुआ है। इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी।

जानिए कौन होते हैं हाइब्रिड आतंकवादी?

‘हाइब्रिड’ आतंकवादी दरअसल आतंकवादियों के रूप में नहीं जाने जाते हैं लेकिन ये आतंकी मंसूबों के प्रति सहानुभूति जरूर रखते हैं। ये अपने आकाओं के जरिए दिए गए काम के मुताबिक टारगेट किये गए हमले करने के लिए पर्याप्त रूप से प्रशिक्षित होते हैं। वहीं इस तरह के आतंकवादी वारदात को अंजाम देने के बाद आम जिंदगी जीने लगते हैं और अगला काम मिलने तक का इंतजार करते हैं।

काफी मात्रा हथियार व गोला बारूद बरामद

कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने ट्वीट किया, ‘‘श्रीनगर पुलिस ने प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा/टीआरएफ के दो स्थानीय हाइब्रिड आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से आपत्तिजनक सामग्री, 15 पिस्तौल, 30 मैगजीन, 300 गोलियां और एक साइलेंसर समेत कई हथियार व गोला-बारूद बरामद किए गए हैं।’’

पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किये गए आतंकवादियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच चल रही है। उन्होंने कहा कि, ‘‘यह पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी है।’’

-एजेंसियां