नीदरलैंड: नूपुर शर्मा के बयान का समर्थन करने वाले गीर्ट वाइल्डर्स का PM बनना तय

INTERNATIONAL

नीदरलैंड्स, जहां की आबादी सिर्फ 1.7 करोड़ है वहां के चुनाव की चर्चा भारत में हो रही है। इस चुनाव के एग्जिट पोल में धुर दक्षिणपंथी नेता गीर्ट विल्डर्स की पार्टी को जीत मिली है। गीर्ट विल्डर्स की फ्रीडम पार्टी (PVV) को 37 सीटें मिली हैं। दूसरे नंबर की पार्टी को 25 सीटें मिली हैं। यह बेहद खास है, क्योंकि अभी तक एग्जिट पोल में अंतर सिर्फ 2 सीटों के ही रहे हैं। ऐसे में PVV के सरकार बनाने की उम्मीद है। लेकिन अगर गीर्ट विल्डर्स नीदरलैंड की सत्ता में आते हैं तो यह देश के साथ ही पूरे यूरोप के लिए एक अलग ट्रेंड होगा। क्योंकि गीर्ट विल्डर्स को उनके इस्लाम विरोधी रुख के कारण जाना जाता है। भारत में नुपूर शर्मा पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी के कारण जब विवादों में थीं तो उन्हें गीर्ट ने समर्थन दिया था।

अरब देश जब नुपूर शर्मा और भारत के खिलाफ थे, तब इंटरनेशनल लेवल पर गीर्ट विल्डर्स ने बचाव किया था। इस्लाम विरोधी रुख के अलावा उन्हें नीदरलैंड में अप्रवासियों के आने को रोकने की कसम खाने के लिए भी जाना जाता है। एग्जिट पोल के मुताबिक उनकी पार्टी को 35 सीटें मिल सकती हैं। एग्जिट पोल के मुताबिक निवर्तमान पीएम मार्क रूटे (Mark Rutte) की पार्टी 23 सीटों के साथ तीसरे स्थान पर रही। जुलाई में उनकी गठबंधन सरकार गिर गई थी, जिसके बाद यह चुनाव हुआ।

– एजेंसी