G7 के नेताओं ने कहा, यूक्रेन को सेना और सहायता दी जाती रहेगी

INTERNATIONAL

आपातकालीन वर्चुअल बैठक में जी7 ने कहा कि यूक्रेन को सेना और मानवीय सहायता दी जाती रहेगी. नेटो ने भी कहा है कि वह यूक्रेन के साथ जब तक ज़रूरत होती तब तक वह खड़ा रहेगा.

सोमवार को यूक्रेन की राजधानी कीएव में हुए एक के बाद एक मिसाइल हमलों में 19 लोगों की मौत हुई और कई लोग घायल हो गए.

मंगलवार को भी ये हमले जारी रहे और इसलिए आम लोगों को बंकरों और ऐसी जगहों पर रहने की सलाह दी गई जो हवाई हमलों से बचाने में सक्षम हों.

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि ये यूक्रेन के उस हमले पर जवाबी कार्रवाई है जिसमें उसने रूस को क्राइमिया से जोड़ने वाले एक महत्वपूर्ण पुल में आग लगा दी थी.

रूस की ओर से युद्ध तेज़ करने पर पश्चिमी देशों के समूह जी7 ने तुरंत अपनी प्रतिक्रिया दी और यूक्रेन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई.

अपने बयान में जी7 ने कहा-“हम यूक्रेन को वित्तीय, मानवीय, सैन्य, राजनयिक और कानूनी सहायता देना जारी रखेंगे और जब तक इसकी ज़रूरत होगी तब तक यूक्रेन के साथ मजबूती के साथ खड़े रहेंगे. ”

-एजेंसी