यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने जाएंगे चार केंद्रीय मंत्री

National

सरकारी सूत्रों ने सोमवार को बताया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूक्रेन के पड़ोसी देशों में चार केंद्रीय मंत्रियों को भेज रहे हैं ताकि वो यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने में मदद कर सकें.

सरकारी सूत्रों का कहना है कि “केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, किरण रिजिजू और जनरल (रिटायर्ड) वीके सिंह यूक्रेन के पड़ोसी देशों की यात्रा करेंगे ताकि छात्रों की मदद की जा सके और लोगों को निकाला जा सके.”

ये मंत्री भारत के विशेष दूत के रूप में जाएंगे. यूक्रेन की मौजूदा स्थिति में फंसे भारतीयों को निकालने को लेकर बीते 24 घंटों के दौरान दूसरी बार उच्च स्तरीय बैठक हुई है जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की है.

रविवार की शाम उत्तर प्रदेश के दौरे से लौटने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर, विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला, कैबिनेट सचिव राजीव गाबा और अन्य वरिष्ठ अफ़सरों के साथ दो घंटे तक बैठक की थी.

पीएम मोदी ने बैठक के दौरान एक बार फिर भारतीय छात्रों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने पर ज़ोर दिया है और कहा है कि फंसे लोगों को निकालना राष्ट्र की प्राथमिकता है.

कीव में कर्फ़्यू हटाया, भारतीय छात्रों को पश्चिमी हिस्से में पहुंचने की सलाह

यूक्रेन की राजधानी कीव में वीकेंड कर्फ़्यू हटने के बाद भारतीय दूतावास ने सभी भारतीय छात्रों को सलाह दी है कि वो रेलवे स्टेशन जा सकते हैं ताकि वो पश्चिमी हिस्से में पहुंच सकें.

भारतीय दूतावास ने बताया है कि यूक्रेन रेलवे ने लोगों को बाहर निकालने के लिए विशेष ट्रेनों का प्रबंध किया है.
वहीं स्थानीय समयानुसार कीएव में सुबह 8 बजे कर्फ़्यू हटा दिया गया और लोग अंडरग्राउंड शेल्टर्स से बाहर निकल सकते हैं.

ज़रूरी सामान की दुकानें अब खुलेंगी और सार्वजनिक ट्रांसपोर्ट शुरू होगा हालांकि सबवे ट्रेन कम ही चलेंगी.

शनिवार और रविवार को लगातार कई धमाके हुए लेकिन यह सेंट्रल कीएव से बाहर के हिस्से में ही हुए थे. रूसी मिसाइलें शहर के केंद्र तक दाग़ी गई थीं लेकिन यह बेअसर रहीं और राजधानी अभी भी यूक्रेन के हाथों में है.

-एजेंसियां