जम्मू के सिधरा इलाक़े में बुधवार सुबह सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में चार आतंकवादियों की मौत हो गई. सिधरा पुल के पास सुबह करीब 7 बजे सुरक्षा चैक प्वाइंट पर एक ट्रक रोके जाने के बाद मुठभेड़ की शुरुआत हुई थी. फायरिंग के दौरान ट्रक में आग लग गई थी.
जम्मू ज़ोन के एडीजीपी मुकेश सिंह ने बताया, ”जम्मू के सिधरा इलाक़े में चार आतंकवादी मारे गए हैं. उनसे सात एक-47 राइफ़ल्स, एक एम4 राइफ़ल, तीन पिस्टल और अन्य हथियार बरामद हुए हैं. ट्रक के मालिक की पहचान किया जाना बाकी है. ये ट्रक जम्मू से श्रीनगर जा रहा था. तलाशी अब भी जारी है.”
एडीजीपी ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया था कि हमें ट्रक संदिग्ध लगा तो हम उसके पीछे गए. उसे सिधरा में रोका गया जहां ड्राइवर ट्रक से भाग गया. जब ट्रक की जांच की गई तो अंदर मौजूद आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं.
Compiled: up18 News