आगरा-जयपुर हाईवे पर डबल डेकर बस जा घुसी कैंटर में, चार लोग घायल

Regional

आगरा। आगरा-जयपुर हाईवे पर किरावली थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक डबल डेकर बस अपने आगे चल रहे एक कैंटर में जा घुसी। किरावली नहर के पास यह हादसा रात्रि करीब साढ़े 10 बजे हुआ। हादसे में बस ड्राइवर के अलावा तीन यात्रियों को भी चोटें आई हैं। हाईवे पर ट्रैफिक भी कुछ समय के लिए अवरुद्ध हो गया।

बस के कैंटर गाड़ी में घुसने से बस में बैठी सवारियों में चीख-पुकार मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल हुए यात्रियों और ड्राइवर को अस्पताल पहुंचाया। कैंटर गाड़ी को एक साइड खड़ा कराकर ट्रैफिक सुचारू कराया। टक्कर से बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है।

टक्कर लगने से कैंटर गाड़ी पलटने से बाल-बाल बची। खैरियत यह रही कि बस की स्पीड ज्यादा नहीं थी, इसलिए बड़ा हादसा टल गया।