एयर होस्टेस खुदकुशी केस में हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल कांडा कोर्ट से बरी

Regional

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार स्पेशल जज विकास ढुल ने मंगलवार को गोपाल कांडा के साथ इस मामले में सहअभियुक्त अरुणा चड्ढा को भी बरी कर दिया है.

अदालत ने कहा है कि अभियोजन पक्ष दोषियों पर लगे आरोपों को संदेह से परे साबित नहीं कर पाया है.
इस केस में अभियुक्तों के ख़िलाफ़ आईपीसी की धारा 306 (खुदकुशी के लिए उकसाने), धारा 506 (डराने-धमकाने), धारा 201 (सबूत नष्ट करने), धारा 120बी (आपराधिक साज़िश) और धारा 466 (धोखाधड़ी) के आरोपों के तहत मुकदमा चलाया गया था.

ट्रायल कोर्ट में कांडा के ख़िलाफ़ रेप और अप्राकृतिक यौनाचार का भी आरोप लगाया गया था. हालांकि बाद में दिल्ली हाई कोर्ट ने ये आरोप खारिज कर दिए थे.

गीतिका शर्मा गोपाल कांडा की एमएलडीआर एयरलाइंस में काम करती थीं. पांच अगस्त, 2012 को दिल्ली के अशोक विहार स्थित उनके आवास में गीतिका शर्मा का शव पाया गया था

गीतिका शर्मा के शव के साथ एक सुइसाइड मिला था जिसमें कथित तौर पर उन्होंने ये लिखा था कि कांडा और चड्ढा के उत्पीड़न की वजह से वो अपना जीवन समाप्त कर रही हैं.

इस मामले में केस दर्ज होने के बाद गोपाल कांडा को गृह मंत्री के पद से इस्तीफा देना पड़ा था.

Compiled: up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.