विराट कोहली का बल्ला काफी वक्त से रूठा हुआ है। कोहली दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में गिने जाते हैं। लेकिन करीब तीन साल से कोहली अपने पुराने रंग को हासिल नहीं कर पा रहे हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शनिवार को हुए मुकाबले में भी कोहली का प्रदर्शन खराब रहा। वह खाता खोले बिना पहली ही गेंद पर आउट हो गए। टीम के बाकी बल्लेबाज भी शनिवार को हुए इस मुकाबले में बुरी तरह फ्लॉप रहे। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की पूरी टीम 68 रन पर सिमट गई। इसके बाद भारतीय टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने विराट कोहली को एक सलाह दी है।
अजहरुद्दीन को लगता है कि विराट कोहली ने काफी क्रिकेट खेल लिया है। यह उन लोगों की राय से अलग है जिन्हें लगता है कि विराट कोहली ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से पर्याप्त ब्रेक लिया है। अजहर को लगता है कि विराट कोहली को खुद को तरोताजा रखने के लिए 2-3 मैचों का ब्रेक लेना चाहिए। इससे वह असफलताओं के बारे में नहीं सोचेंगे और सकारात्मक क्रिकेट खेल पाएंगे।
अजहरुद्दीन ने कहा, ‘दरअसल मुझे लगता है कि उन्होंने काफी क्रिकेट खेल लिया है। मैं जानता हूं कई लोगों का कहना है कि उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय मैचों में पर्याप्त ब्रेक लिए हैं लेकिन अगर आप लगातार आईपीएल खेलेंगे तो असर पड़ेगा। मुझे लगता है कि उनका फुटवर्क काफी धीमा हो गया है। एक खिलाड़ी या इंसान के तौर पर जब मैं उन्हें खेलते देखता हूं तो मुझे लगता है कि उन्हें 2-3 मैचों का ब्रेक लेना चाहिए और खुद को तरोताजा रखा चाहिए।’
अजहर ने कहा कि अगर कोई खिलाड़ी रन नहीं बना रहा है तो उस पर अगले मैच में रन बनाने का दबाव होता है और अगर वह लगातार असफल होता रहे तो चक्र चलता रहता है। उन्होंने आगे कहा कि विराट कोहली की क्षमताओं पर कोई संदेह नहीं है लेकिन हर खिलाड़ी को अपने करियर के दौरान ब्रेक की जरूरत होती है।
अजहरुद्दीन ने ध्यान दिलाया कि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ विराट का फुटवर्क सही नहीं था इसी वजह से मार्को येनसन की गेंद पर उनके बल्ले का किनारा लगा और दूसरी स्लिप में वह कैच आउट हो गए।
अजहर ने कहा, ‘जब आप रन नहीं बना रहे होते हैं तो आप पर अगले मैच में हमेशा रन बनाने का दबाव होता है और यह चलता रहता है। लेकिन जब आप दो-तीन मैचों का ब्रेक ले लेते हैं तो आपका दिमाग तरोताजा होता है। आप आराम से बैठकर टीम के साथ इन्जॉय करते हैं।
विराट बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं और उनकी क्षमताओं को लेकर कोई सवाल ही नहीं है। लेकिन उनका फ्रंट फुट आगे नहीं गया और जब गेंद स्विंग हो रही हो तो आपके लिए मुश्किलें हो सकती हैं।’
-एजेंसियां
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.