अवमानना मामले में माफी मांग कर बरी हुए फिल्‍म निर्माता विवेक अग्‍निहोत्री

Entertainment

विवेक अग्निहोत्री ने ये टिप्पणी जस्टिस एस मुरलीधर पर की थी.

जस्टिस सिद्धार्थ मृदुल की अगुवाई वाली दिल्ली हाई कोर्ट की दो जजों की बेंच ने कहा, “हम आपको (विवेक अग्निहोत्री को) इस मामले से बरी करते हैं लेकिन भविष्य में आपको अधिक सतर्क रहने की ज़रूरत है.”

अग्निहोत्री ने कोर्ट से कहा कि वो न्यायिक व्यवस्था का ‘बहुत सम्मान’ करते हैं.

साल 2018 में विवेक अग्निहोत्री ने जस्टिस मुरलीधर के ख़िलाफ़ की गई एक पोस्ट को रिट्वीट किया था. जस्टिस मुरलीधर उस वक़्त दिल्ली हाई कोर्ट के जज थे. वो अभी उड़ीसा हाई कोर्ट के चीफ़ जस्टिस हैं.

जस्टिस मुरलीधर ने तब भीमा कोरेगांव मामले में एक्टिविस्ट गौतम नवलखा के हाउस अरेस्ट और ट्रांजिट रिमांट के आदेश को रद्द कर दिया था. ये पोस्ट उसी आदेश को लेकर थी.

दिल्ली हाई कोर्ट ने टिप्पणी का खुद संज्ञान लिया था और विवेक अग्निहोत्री और दूसरे लोगों के ख़िलाफ़ अवमानना का आपराधिक मामला शुरू किया था.
विवेक अग्निहोत्री इस मामले को लेकर बीते साल दिसंबर में भी बिना शर्त माफी मांग चुके थे.

Compiled: up18 News