पाकिस्तानी सेना और तहरीक-ए-तालिबान आतंकियों के बीच भीषण जंग शुरू हो गई है। टीटीपी आतंकियों ने दक्षिणी वजीरिस्तान में एक पुलिस चौकी पर रातभर गोले बरसाए हैं। खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में पिछले 3 दिनों में यह चौथा बड़ा हमला है। यही नहीं, टीटीपी आतंकियों ने अपने हमलों की संख्या और उसकी तीव्रता को बढ़ा दिया है। इससे पाकिस्तानी सेना की क्षमता पर सवालिया निशान उठने लगा है। वहीं खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के ही बन्नू जिले में 48 घंटे बाद भी पाकिस्तानी सैनिक अभी भी बंधक बने हुए हैं।
पाकिस्तानी सेना के मुताबिक उसने उस काउंटर टेररिज्म डिपार्टमेंट पर भीषण हमला बोला है जहां इन आतंकियों ने शरण ले रखी है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी सेना ने अपने बंधक सैनिकों को छुड़ाने के लिए एक बड़ा सैन्य अभियान शुरू किया है। उधर, टीटीपी आतंकी हेलिकॉप्टर की मांग कर रहे हैं ताकि वे अफगानिस्तान जा सकें। इस बीच टीटीपी के चीफ नूर वली मेहसूद ने अपने आतंकियों से कहा है कि वे पाकिस्तानी सेना को करारा जवाब दें और आत्मसमर्पण न करें।
टीटीपी आतंकियों ने मोर्चा संभाला
बन्नू जिले के स्थानीय लोगों ने बताया कि जोरदार गोलीबारी की आवाजें सुनाई दे रही हैं। सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो में नजर आ रहा है कि पाकिस्तानी सेना भारी हथियारों की मदद से टीटीपी आतंकियों पर हमले कर रही है। बन्नू में यह बंधक संकट अब तीसरे दिन में प्रवेश कर गया है लेकिन पाकिस्तानी सेना इसे समाप्त कराने में फेल साबित हुई है। पूरे बन्नू में हालात बहुत ही तनावपूर्ण है। बन्नू में सभी सरकारी और निजी शैक्षिक संस्थानों को आज बंद रखा गया है।
यही नहीं बन्नू कैंट इलाके की ओर जाने वाले प्रत्येक रास्ते को बंद कर दिया गया है। हर तरफ सुरक्षाकर्मी ही नजर आ रहे हैं। पाकिस्तानी सेना ने पूरे जिले में मोबाइल फोन नेटवर्क को बंद कर दिया है।
बताया जा रहा है कि आतंकियों ने पाकिस्तानी सेना के हथियारों के जखीरे पर ही कब्जा कर लिया है जिससे वे भीषण हमले कर रहे हैं। पाकिस्तानी सेना ने पूरे कैंटोनमेंट इलाके को घेर लिया है जहां कम से कम 20 टीटीपी आतंकियों ने मोर्चा संभाल रखा है। इन आतंकियों ने कई पाकिस्तानी सैनिकों को बंधक बना रखा है। अब टीटीपी ने आज वाना इलाके में भी पुलिस चौकी पर भीषण हमला किया है। टीटीपी ने रातभर गोले बरसाए हैं।
Compiled: up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.