बॉलीवुड को ‘बोल राधा बोल’, ‘रेडी’, ‘लाड़ला’, ‘यमला पगला दिवाना’ और ‘दस’ जैसी फिल्में देने वाले नितिन मनमोहन अब इस दुनिया में नहीं रहे। 29 दिसंबर को हॉर्ट अटैक की वजह से प्रोड्यूसर का निधन हो गया। नितिन की मौत ने पूरे इंडस्ट्री को झकझोर कर रख दिया है। नितिन मनमोहन को 4 दिसंबर को दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उन्हें कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया। महज 60 वर्ष की उम्र में नितिन ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।
नितिन मनमोहन की हालत पिछले कई दिनों से नाजुक चल रही थी। प्रोड्यूसर को 4 दिसंबर के दिन दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में ही रखा गया। नितिन के परिवार वालों ने मीडिया को बताया था कि डॉक्टर उन्हें जल्द से जल्द ठीक करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। वहीं डॉक्टरों ने अनुसार नितिन पर दवाईयों का असर तो हो रहा था, लेकिन हालत में कुछ खास सुधार देखने को नहीं मिला।
नितिन का परिवार
नितिन मनमोहन बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार मनमोहन के बेटे हैं। नितिन महज एक प्रोड्यूसर ही नहीं, कमाल के एक्टर भी थे। उन्होंने टीवी पर आने वाले सीरियल भारत के शहीद में चंद्रशेखर आजाद का किरदार निभाया था। नितिन मनमोहन के जाने के बाद उनकी बीवी डॉली और दोनों बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। नितिन के बेटा और बेटी पर अब मां को संभालने की जिम्मेदारी है।
Compiled: up18 News