साउथ अफ्रीका की हार से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के और करीब पहुंची टीम इंडिया

SPORTS

इस सीरीज के शुरू होने से पहले दक्षिण अफ्रीका की टीम दूसरे और भारत चौथे नंबर पर था। अब भारत दूसरे और दक्षिण अफ्रीका चौथे नंबर पर है। भारत के 14 मैचों में भारत के 99 पॉइंट हो गए हैं। टीम 58.93 पर्सेंटेज के साथ टेबल में दूसरे नंबर पर है। दक्षिण अफ्रीका के 12 टेस्ट के बाद 50 पर्सेंटेज हैं। ऑस्ट्रेलिया 78.57% के साथ टॉप पर बना हुआ है। टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल टेबल में टॉप पर रहने वाली दो टीमों के बीच होगा।

आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के टेबल की स्थिति 

इस बार आईसीसी ने पॉइंट्स सिस्टम में थोड़ा बदलाव किया है। इस बार मैच जीतने पर 12 अंक दिए जाएंगे। मैच टाई होने पर 6, ड्रॉ होने पर 4 और हारने पर कोई अंक नहीं मिलेगा। वहीं पर्सेंटेज ऑफ पॉइंट्स की बात करें तो जीतने पर 100, टाई पर 50, ड्रॉ रहने पर 33.33 और हारने पर कोई पॉइंट्स नहीं मिलेगा। टीमों को पर्सेंटेज ऑफ पॉइंट्स के आधार पर तय किया जाएगा।

Compiled: up18 News