अनुच्छेद 370 हटाने के निर्णय को चुनौती देने वाली याचिका पर अब हर रोज सुनवाई

National

बीबीसी के मुताबिक़ इस मामले में दायर 23 याचिकाओं को लेकर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि 2 अगस्त से सर्वोच्च न्यायालय की संविधान पीठ इस पर रोज़ सुनवाई करेगी.

इन याचिकाओं पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट ने पांच जजों की एक बेंच बनाई है. ये बेंच चीफ़ जस्टिस ऑफ़ इंडिया जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता में सुनवाई करेगी.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस मामले में लिखित दस्तावेज़ 27 जुलाई तक जमा किए जा सकते हैं उसके बाद कोई और दस्तावेज़ स्वीकार नहीं किए जाएंगे.

चीफ़ जस्टिस ऑफ़ इंडिया ने अपने आदेश में कहा कि दो अगस्त से सुबह 10.30 बजे से सुनवाई शुरू होगी. ये सुनवाई सोमवार से शुक्रवार तक होगी.

Compiled: up18 News