यूरोपीय यूनियन ने गूगल से कहा, अपने डिजिटल विज्ञापन कारोबार का कुछ हिस्सा बेचे

Business

गूगल पर अरबों डॉलर के तीन प्रतिस्पर्धा रोधी जुर्माने लगाए गए थे। यूरोपीय यूनियन ने पहली बार किसी टेक्नलॉजी कंपनी को अपने कारोबार को टुकड़े में बांटने का निर्देश दिया है। आयोग का अंतिम फैसला आने से पहले गूगल अब अपने बचाव में अपना पक्ष रख सकती है। इस संबंध में पूछे जाने पर कंपनी ने फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

आयोग का फैसला जून, 2021 में शुरू हुई एक जांच के मामले में आया है, जो गूगल की तरफ से कथित रूप से अपनी ऑनलाइन डिस्प्ले विज्ञापन तकनीक सेवाओं को लाभ देने के लिए EU के प्रतिस्पर्धा संबंधी नियमों का उल्लंघन करने से शुरू हुई थी।

Compiled: up18 News