यूरोपीय यूनियन (EU) के एंटीट्रस्ट (प्रतिस्पर्धा रोधी) रेगुलेटरों ने कॉम्पिटिशन संबंधी मामलों से निपटने के लिए Google से कहा है कि वह अपने ‘कमाऊ’ डिजिटल विज्ञापन कारोबार की कुछ हिस्सेदारी बेच दे। यहां की प्रतिस्पर्धा रोधी टॉप निकाय यूरोपीय आयोग ने कहा कि शुरुआती जांच में पता चला है कि ‘इन समस्याओं का समाधान सिर्फ गूगल की ओर से उसकी सेवाओं के कुछ हिस्से के अनिवार्य विनिवेश’ से ही हो सकता है। EU 27 देशों का समूह है और बड़ी तकनीक कंपनियों पर कार्रवाई के मामले में सबसे आगे है। लेकिन शुरुआत में उसने कंपनी पर भारी जुर्माना लगाया था।
गूगल पर अरबों डॉलर के तीन प्रतिस्पर्धा रोधी जुर्माने लगाए गए थे। यूरोपीय यूनियन ने पहली बार किसी टेक्नलॉजी कंपनी को अपने कारोबार को टुकड़े में बांटने का निर्देश दिया है। आयोग का अंतिम फैसला आने से पहले गूगल अब अपने बचाव में अपना पक्ष रख सकती है। इस संबंध में पूछे जाने पर कंपनी ने फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
आयोग का फैसला जून, 2021 में शुरू हुई एक जांच के मामले में आया है, जो गूगल की तरफ से कथित रूप से अपनी ऑनलाइन डिस्प्ले विज्ञापन तकनीक सेवाओं को लाभ देने के लिए EU के प्रतिस्पर्धा संबंधी नियमों का उल्लंघन करने से शुरू हुई थी।
Compiled: up18 News