आगरा: शिक्षा के क्षेत्र में योगदान को सेमिनार आयोजित करेगी ईएमडी

Press Release

आगरा: एजुकेशन मेक्स डिफरेंस यानि ईएमडी की एक बैठक डॉ केडी मिश्रा के आवास राहुल विहार, दयालबाग पर आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता ईएमडी अध्यक्ष डॉ एसके खंडेलवाल ने की।

आगरा विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति एवं ईएमडी के संरक्षक प्रोफेसर गिरीश चंद्र सक्सेना ने कहा कि शिक्षा में व्याप्त विभिन्न समस्याओं को उजागर करने के लिए ईएमडी शिक्षा क्षेत्र में अपना योगदान देने के लिए तत्पर है। इसके लिए आने वाले समय में एक बड़ा सेमिनार शिक्षाविदों के मध्य किया जाएगा।

प्रोफेसर वेद त्रिपाठी ने संस्था के संविधान के पर चर्चा की। डॉ मनोज कुमार रावत ने संस्था को और अधिक सक्रिय करने के लिए अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने पर बल दिया।

ईएमडी अध्यक्ष डॉ एसके खंडेलवाल ने बताया कि अगस्त के अंत में बैठक होगी। बैठक का संचालन सचिव डॉ अमित अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर डॉ एससी गोयल, डॉ विनोद शर्मा, डॉ रामवीर सिंह चौहान आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।