एलन मस्क का ट्विटर कर्मचारियों को अल्टीमेटम, मेहनत से काम करो या नौकरी छोड़ो

Business

अमेरिकी अख़बार वॉशिंगटन पोस्ट ने इस मुद्दे पर प्रकाशित रिपोर्ट में बताया है कि मस्क ने अपने स्टाफ़ से कहा है कि वे गुरुवार तक मेहनत से काम करने का संकल्प लें या नौकरी छोड़ने का फ़ैसला करें.

मस्क ने अपनी मेल में ये भी कहा है कि आने वाले वक़्त में ट्विटर को सफ़ल बनाने लिए बहुत मेहनत से काम करना होगा जिसका मतलब बहुत मेहनत के साथ लंबे घंटों तक काम करना है. और सिर्फ़ बेहतरीन प्रदर्शन ही लोगों के उनके पदों पर बने रहने की शर्त होगी.

लगभग 44 अरब डॉलर में ट्विटर ख़रीदने के बाद से मस्क कंपनी में कई ढांचागत बदलाव कर रहे हैं. इसमें ट्विटर के ब्लू टिक वैरिफिकेशन के लिए शुल्क लगाने जैसी नीति भी शामिल है.

मस्क आने वाले दिनों में ब्लू ट्विटर को एक बार फिर लॉन्च करने जा रहे हैं. और इन बदलावों से पहले मस्क ने ट्विटर से लगभग 3500 से ज़्यादा कर्मचारियों को बाहर निकाल दिया था.

-एजेंसी