यूक्रेन की मदद के लिए आगे आए एलन मस्क, स्टारलिंक से देंगे नेट कनेक्‍टविटी

Business

स्पेस-एक्स के संस्थापक एलन मस्क ने यूक्रेन की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है. रूस के हमले की वजह से यूक्रेन में इंटरनेट कनेक्टिविटी को लेकर दिक्कतें पैदा हो गई हैं. ऐसे में एलन मस्क ने स्टारलिंक सैटेलाइट ब्रॉडबैंड को यूक्रेन में सक्रिय कर दिया है.

यूक्रेन के उप प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर एलन मस्क को टैग करते हुए उनसे देश में स्टारलिंक सैटेलाइट सर्विस देने की अपील की थी.

उन्होंने लिखा था- “एलन मस्क, जब आप मंगल ग्रह में इंसान को बसाने की कोशिश कर रहे हैं, रूस यूक्रेन पर क़ब्ज़ा करने की कोशिश कर रहा है! आप अंतरिक्ष से रॉकेट को सफलतापूर्वक उतारते हैं. लेकिन यहां रूसी रॉकेट यूक्रेन के लोगों पर हमले करते हैं. हम आपसे यूक्रेन को स्टारलिंक स्टेशन देने का अनुरोध कर रहे हैं.”

इसके जवाब में मस्क ने बताया कि यूक्रेन में स्टारलिंक सैटेलाइट तैनात किए जा चुके हैं.

क्या है ‘स्टारलिंक’?

‘स्टारलिंक’ मस्क की कंपनी ‘स्पेस एक्स’ की एक इकाई है, जो ‘लो अर्थ ऑर्बिट’ सैटेलाइट के ज़रिए ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवा उपलब्ध कराती है.

मतलब ये है कि बिना किसी फ़ाइबर ऑप्टिक, केबल या टॉवर के भी इसके ज़रिए इंटरनेट कनेक्टिविटी दी जा सकती है.

-एजेंसी