एलन मस्क ने दी जानकारी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए मैं उत्सुक

Business

उन्होंने लिखा, “देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए मैं उत्सुक हूं.”

हालांकि मुलाक़ात कब होगी, भारत में होगी या कहीं और? इसे लेकर मस्क ने कोई जानकारी नहीं दी है.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से ख़बर दी है कि मस्क भारत में फैक्ट्री और निवेश को लेकर अहम घोषणा कर सकते हैं.

एजेंसी का कहना है कि 22 अप्रैल को मस्क दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाक़ात कर सकते हैं जबकि इसके अलावा अपने दौरे के दौरान भारत में निवेश को लेकर वो अहम घोषणा भी कर सकते हैं.

रॉयटर्स लिखता है कि एलन मस्क और मोदी की आख़िरी मुलाक़ात जून 2023 में न्यूयॉर्क में हुई थी.

इससे पहले मस्क ने कहा था कि वो भारत में एक फैक्ट्री बनाना चाहते हैं, वहीं भारत सरकार से वो कहते रहे हैं कि वो इलेक्ट्रिक कारों पर लगने वाले आयात शुल्क को कम करे.

इसी महीने भारत ने अपनी नई इलेक्ट्रोनिक व्हीकल नीति बनाई है. इस नई नीति के अनुसार कुछ मॉडल पर आयात शुल्क 100 फीसदी से घटाकर 15 फीसदी तक करने की बात की गई है बशर्ते कंपनी भारत में 50 करोड़ का निवेश करे और यहां पर फैक्ट्री भी लगाए.

इसके बाद अब ये कयास लगाए जा रहे हैं कि मोदी और मस्क की मुलाक़ात में इससे आगे बढ़ने पर बात हो सकती है.

-एजेंसी