अमेरिकी अरबपति व्यवसायी एलन मस्क ने घोषणा की है कि उनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर जल्द ही वीडियो और ऑडियो कॉल की सुविधा उपलब्ध होगी. उन्होंने बताया है कि ये नया फ़ीचर एंड्रॉयड, आईओएस, पीसी और मैक पर काम करेगा.
उन्होंने लिखा, “एक्स पर जल्द ही ऑडियो और वीडियो कॉल का फ़ीचर आ रहा है. ये आईओएस, एंड्रॉयड, एपल मैक और माइक्रोसॉफ़्ट कंप्यूटर पर काम करेगा.
इसके लिए किसी फ़ोन नंबर की ज़रूरत नहीं होगी. एक्स ही इन कॉल के लिए ग्लोबल एड्रेस बुक होगा. ये इस फीचर की सबसे ख़ास बात होगी.”
हालांकि, ये फीचर मैसेजिंग एप जैसे व्हाट्सएप, फ़ेसबुक मैसेंजर, इंस्टाग्राम पर पहले ही उपलब्ध है.
ट्विटर पर वीडियो और ऑडियो कॉल करने की सुविधा कब तक उपलब्ध होगी, इस बारे में मस्क या ट्विटर की ओर से कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है.
Compiled: up18 News