आगरा: दुकान को लेकर मंटोला में दो समुदायों के बीच पथराव, उपद्रवियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू

Crime

आगरा। शहर के संवेदनशील माने जाने वाले मंटोला इलाके के मीरा हुसैनी चौराहे पर आज मंगलवार को दो समुदायों के बीच पथराव हो गया। सूचना मिलते ही कई थानों का पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पुलिस को देख पथराव करते लोग भाग खड़े हुए।

नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार और अन्य पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और उपद्रवियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू करा दिए।

घटना के पीछे जमीन का विवाद बताया जा रहा है। थाना मंटोला क्षेत्र के मीरा हुसैनी इलाके में एक दुकान को लेकर बहेलिया समाज और नाई की मंडी निवासी जावेद के बीच विवाद चल रहा है। बहेलिया समाज का दावा है कि उक्त दुकान उनकी जमीन में आती है। जबकि जावेद का दावा है कि दुकान को उसने खरीद लिया है।

मंगलवार की दोपहर को जावेद दुकान खोलने आया था। जानकारी होने पर बहेलिया समाज के लोग भी आ गए। उन्होंने विरोध शुरू कर दिया। दोनों पक्ष के लोग आमने सामने आ गए। उन्होंने मारपीट के बाद पथराव शुरू कर दिया, जिससे अफरा-तफरी मच गई। पथराव की जानकारी होने पर थाने की पुलिस मौके पर दौड़ पड़ी। एसपी सिटी के अनुसार पथराव करने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।