ईडी ने कोर्ट को बताया, क्यों बढ़ रही है त‍िहाड़ जेल में सीएम केजरीवाल की शुगर

Politics

ईडी के वकील ने इसी के साथ ये भी कहा कि इस बाबत जेल ऑथोरिटी से पूरी रिपोर्ट मांगी गई है. इसके बाद अरविंद केजरीवाल के वकील विवेक जैन ने ईडी के वकील की दलीलों का विरोध किया और कहा कि ये बयान मीडिया के लिए दिया जा रहा है.

राऊज एवेन्यू कोर्ट ने मांगा डाइट चार्ट

कोर्ट में अरविंद केजरीवाल के वकील ने कहा कि उनका फास्टिंग शुगर लेवल 243 था जोकि बहुत ज्यादा है. 120 नॉर्मल होता है. इसी के साथ उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल को वही खाना दिया जा रहा है जो डॉक्टर ने निर्देश दे रखा है. इस पर कोर्ट ने कहा कि आप हमें अरविंद केजरीवाल का डाइट चार्ट उपलब्ध कराएं.

कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल के वकील से कहा कि हम जेल से रिपोर्ट मंगवा रहे हैं, आप भी हमें डॉक्टर का प्रिस्क्रिप्शन दें. वहीं ईडी की ओर से कोर्ट में ये भी कहा गया कि आप जेल के DG से रिपोर्ट मांग सकते हैं.

शुक्रवार को 2 बजे होगी सुनवाई

वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से उनकी याचिका को वापस लिया गया. अब नये सिरे से संशोधित याचिका दाखिल की जाएगी. वहीं कोर्ट ने कहा कि इस मामले में अब कल यानी शुक्रवार को दोपहर 2 बजे सुनवाई होगी.

तिहाड़ जेल में बंद हैं केजरीवाल

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कथित शराब घोटाला मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं. केजरीवाल ने कोर्ट में याचिका लगाई थी कि उनका शुगर लेवल स्थिर नहीं है. वो इस सिलसिले में अपने रेगुलर डॉक्टर से परामर्श लेना चाहते हैं. इसके बाद कोर्ट ने ईडी को 18 अप्रैल तक जवाब देने को कहा था.

-एजेंसी