उत्तराखंड पेपर लीक मामला: केंद्र पाल सिंह के घर ईडी की छापेमारी, सघन पूछताछ

Regional

घर में लगभग 40 मिनट रुकने के बाद पुलिस बंधन बैंक की शाखा में पहुंची, यहां भी पूछताछ के बाद फिर से टीम इंद्रपाल के घर पहुंच गई। अभी भी घर के अंदर टीम मौजूद है, हालांकि टीम अधिकारी या कोई भी सदस्य कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं।

साल 2021 में उत्तराखंड में हुए पेपर लीक के मामले में धामपुर निवासी केंद्र पाल मुख्य भूमिका में था। करीब 8 महीने पहले एसटीएफ देहरादून उसे बिजनौर जेल से जमानत पर ले जाकर अपने हिरासत में ले लिया था। केंद्र पाल तभी से देहरादून की एसटीएफ की हिरासत में बंद है।

बताया जाता है कि केंद्र पाल पर पेपर लीक कराने के बदले मोटी रकम कमाने के भी आरोप लगे थे। तभी एसटीएफ ने केंद्र पाल सहित अन्य आरोपियों की ईडी से संपत्ति जांच की मांग की थी। आज की ईडी की कार्रवाई एसटीएफ के उसी मांग के अनुसार होना बताई जा रही है।

इस मामले में धामपुर निवासी सहारनपुर के जल संस्थान में तैनात जूनियर इंजीनियर ललित राज  शर्मा भी देहरादून की जेल में बंद है। ललित राज के घर पर आरोपियों ने परीक्षा केंद्र बनाकर दो दर्जन से अधिक अभ्यर्थियों को परीक्षा कराई थी।