दिल्ली आबकारी घोटाले में APP नेता संजय सिंह के ख‍िलाफ कोर्ट में 60 पन्नों की चार्जशीट

Regional

बता दें कि कई घंटों की पूछाताछ के बाद संजय सिंह को ईडी ने 4 अक्टूबर 2023 को अरेस्ट किया था. तभी से संजय सिंह तिहाड़ जेल में कैद हैं.

बता दें कि मनीष सिसोदिया के आबकारी मंत्री रहने के दौरान यह नीति बनाई गई थी. इसमें कुछ खास लोगों को आर्थिक मदद पहुंचाने का आरोप लगाया था. उसके बाद उप राज्यपाल ने इस मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश की थी. बाद में सरकार ने इसे रद्द कर दिया था.

संजय सिंह की जमानत याचिका होती रही है खारिज़

इससे पहले संजय सिंह कई बार राउज एवेन्यू कोर्ट, दिल्ली हाईकोर्ट और सर्वोच्च न्यायालय में जमानत के लिए याचिका लगा चुके हैं लेकिन उनकी जमानत याचिका खारिज़ होती रही है.

24 नवंबर 2023 को राउज एवेन्यू कोर्ट ने संजय सिंह की जेल हिरासत 4 दिसंबर तक के लिए बढ़ा दी थी. इससे पहले आप नेता संजय सिंह को कोर्ट ने 10 नवंबर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था. 24 नवंबर यानी शुक्रवार को उनकी हिरासत पूरी होने के बाद उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया था.

Compiled: up18 News