प्रवर्तन निदेशालय ED ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड HAL के एक पूर्व जनरल मैनेजर (फाइनेंस) और पांच अन्य लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए लगभग 2.39 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली है। जांच एजेसी की ओर से यह कार्रवाई हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड में पैसों की गड़बड़ी के आरोप लगने पर मनी लाउंड्रिंग के मामले में जांच के दौरान की गई है। ईडी ने शनिवार को इस बात की जानकारी दी है.
इडी की ओर से बताया गया है कि एचएएल में जनरल मैनेजर (वित्त) के पद पर रह चुके भावेन मैत्रा, बिपरा चरण महाराणा, सदानंद नायक, जिसुदान खोसला, जयराम गाड़दा, जगन्नाथ आपट और दिवंगत उर्धवा खोसला की चल और अचल संपत्तियों को जब्त करने के लिए प्रोविजनल आदेश जारी किया गया था, उसी आदेश के तहत यह कार्रवाई की गई। ईडी के अनुसार जब्त की गई संपत्तियों की कुल कीमत दो करोड़ 39 लाख 38 हजार 681 रुपये है।
बता दें कि ईडी ने इस मामले में भुवनेश्वर स्थित सीबीआई की एंटी करप्शन ब्यूरो की ओर से दर्ज की गई छह एफआईआर का संज्ञान लेते हुए आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। आरोपितों पर आरोप हैं कि उन्होंने साल 2013 से 2018 के बीच जाली दस्तावेजों का इस्तेमाल करते हुए एचएल की 18.75 करोड़ रुपये की राशि का गबन किया है।
कटक के पूर्व विधायक की संपत्ति भी जब्त की गई
ईडी ने पोंजी घोटाला मामले में पीएमएलए एक्ट के तहत कटक के पूर्व विधायक और मीडिया गुरु कंसल्टेंट्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रवत रंजन बिस्वाल की 3,92,20,000 रुपये की चल और अचल संपत्ति को भी अस्थायी रूप से जब्त कर लिया है। अब तक इस मामले में 261.92 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की जा चुकी है।
-एजेंसी