Ed की कार्यवाई: पात्रा चॉल लैंड स्कैम में शिवसेना सांसद संजय राउत का प्लॉट और फ़्लैट जब्त

Politics

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 1034 करोड़ रुपए के पात्रा चॉल लैंड स्कैम में शिवसेना सांसद संजय राउत का अलीबाग का एक प्लॉट और एक फ़्लैट जब्त कर लिया है.

इससे पहले ईडी ने प्रवीण राउत के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले चार्जशीट दर्ज की थी. प्रवीण रावत संजय राउत के दोस्त बताए जाते हैं.

पिछले महीने पहले नागपुर में संजय राउत ने कहा था कि बीजेपी केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करके महाराष्ट्र की आवाज़ को नहीं दबा सकती.

उन्होंने कहा था, ”जिस तरह से केंद्र सरकार और बीजेपी हमारी आवाज़ को दबाने की कोशिश कर रही हैं, वह महाराष्ट्र के स्वाभिमान का अपमान है.”

राउत ने ईडी और इसके कुछ अधिकारियों पर बीजेपी के लिए ‘‘एटीएम’’ की तरह काम करने का आरोप लगाते हुए कहा था कि मुंबई पुलिस केंद्रीय एजेंसी के चार अधिकारियों के खिलाफ ज़बरन वसूली के आरोपों की जाँच कर रही है और उनमें से कुछ जेल जाएंगे.

महाराष्ट्र के गृह मंत्रालय ने ईडी अधिकारियों के खिलाफ संजय राउत के आरोपों पर जांच के लिए एक विशेष टीम गठित की है.

ईडी की कार्रवाई के बाद संजय राउत ने ट्वीट कर लिखा- असत्यमेव जयते.

-एजेंसियां