सरकार जितना जल्दी चुनाव कराना चाहे करा ले, हम हर समय तैयार: नीतीश

Politics

अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि केंद्र सरकार चाहती है कि देश में चुनाव समय से पहले करा दिए जाएं.

उन्होंने कहा, “वो (केंद्र सरकार) तो पूरे देश में जल्द चुनाव कराना चाहते हैं, तो जल्दी कराएं, हम तो इंतज़ार कर रहे हैं. जितना जल्दी करना है करा दें, हम लोग तो तैयार हैं. हम तो हर समय तैयार हैं.”

“भारत सरकार को अधिकार है कि वो संसद का चुनाव जल्दी करा सकती है. तो जब करा दें, जितना जल्दी उतना अच्छा रहेगा.”

रविवार को संसदीय मामलों के मंत्री प्रल्हाद जोशी ने बताया कि विशेष सत्र के पहले दिन की कार्यवाही संसद की पुरानी बिल्डिंग में होगी.

केंद्र सरकार ने जो जानकरी दी है उसके मुताबिक़ आठ बिल इस सत्र में पेश किए जाएंगे.

सर्वदलीय बैठक के बाद अधीर रंजन चौधरी ने बताया है कि विपक्ष की सारी पार्टियों की एक ही मांग थी कि विशेष सत्र के दौरान महिला आरक्षण विधेयक पारित की जाए.

हालांकि संसद के विशेष सत्र की पूर्व संध्या पर सर्वदलीय बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि महिला आरक्षण विधेयक को पारित करने पर ”उचित समय पर उचित निर्णय” लिया जाएगा. बैठक में सभी दलों के नेता मौजूद थे.

Compiled: up18 News