हिमाचल प्रदेश में बारिश के कारण फिर दिखाई दिया तबाही का मंजर, क़ई इमारतें ढही

Regional

हिमालच सीएम ने लिखा, ”कुल्लू से परेशान करने वाली तस्वीरें सामने आ रही हैं. प्रशासन ने दो दिन पहले ही इन इमारतों को खाली करवा लिया था.”

समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए एसडीएम नरेश वर्मा ने कहा, ‘हमारा जो बस स्टैंड है, उसके दूसरी तरफ ये इमारते हैं. चार पांच दिन पहले हमें जानकारी मिली थी कि इनमें दरारें आ गई हैं. इन इमारतों में दुकानें थीं. हमने समय रहते इमारतों को खाली करवा लिया था. इमारतों के अंदर दो बैंक भी थे. ये बैंक भी अपने सामान के साथ शिफ्ट कर गए थे.’

नरेश वर्मा बोले- तीन इमारतें गिर गई हैं, पास की इमारतों को भी काफी क्षति पहुंची है. हिमाचल में मौसम विभाग ने भारी बारिश के कारण रेड अलर्ट जारी किया है. हिमाचल में बारिश के कारण हुए हादसों में अब तक 78 से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

Compiled: up18 News