वकीलों की हड़ताल के चलते इटावा के सांसद रामशंकर कठेरिया की सुनवाई अब 18 को

स्थानीय समाचार

आगरा। इटावा के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामशंकर कठेरिया के मामले में जिला जज के यहां आज होने वाली सुनवाई 18 सितंबर तक के लिए टल गई। वकीलों की हड़ताल के चलते यह निर्णय लिया गया।

आगरा में टोरेंट पावर के अधिकारी के साथ मारपीट एवं बलबे के आरोप में विशेष मजिस्ट्रेट एम, पी/ एमएलए कोर्ट ने कठेरिया को दो साल की सजा सुनाई थी। सांसद की ओर से अधिवक्ता विजय आहुजा ने उक्त आदेश के विरुद्ध जिला जज की अदालत में अपील दाखिल की थी और जिला जज विवेक संगल ने सांसद की सजा स्थगित कर पत्रावली पर सुनवाई हेतु 11 सितम्बर की तिथि नियत की थी।

आज सोमवार को वकीलों की हड़ताल के चलते मामले की सुनवाई नहीं हुई। अब मामले की सुनवाई 18 सितंबर को होगी। अधिवक्ता विजय आहुजा ने सांसद डॉ राम शंकर कठेरिया का हाजिरी माफी प्रार्थना पत्र अदालत में प्रस्तुत किया, जिसे मंजूर कर लिया गया।