DRDO ने शुरू की इलेक्ट्रो मैग्नेटिक रेलगन बनाने की तैयारियां

National

खबर है कि डीआरडीओ ने इलेक्ट्रो मैग्नेटिक रेलगन बनाने की तैयारियां शुरू कर दी है। यह एक ऐसी तोप है, जिन्हें भविष्य के लिहाज से तैयार किया जा रहा है, जो 200 किलोमीटर दूरी तक मार कर सकती है। आने वाले समय में यह तोप भारतीय सेना में शामिल होता है तो, नभ-जल और थल तीनों सेनाओं के लिए यह घातक हथियार होगा।

बारूद नहीं, इलेक्ट्रो मैग्नेटिक फील्ड का होगा इस्तेमाल

जानकारी के मुताबिक, इस तोप में गोला दागने के लिए बारूद नहीं बल्कि इलेक्ट्रो मैग्नेटिक फील्ड का इस्तेमाल किया जाएगा। इसको लेकर डीआरडीओ ने विस्तृत रिपोर्ट भी प्रकाशित की है। पुणे स्थित प्रयोगशाल में एआरडीई ने इस पर काम शुरू कर दिया है।

ध्वनि की रफ्तार से भी तेजी से फेंकेगी गोला

इस तोप में इलेक्ट्रिक करंट के जरिए गतीय ऊर्जा पैदा की जाती है, जो गोले को ध्वनि की रफ्तार से छह से सात गुना ज्यादा रफ्तार में फेंगेकी। डीआरडीओ के पूर्व वैज्ञानिक डॉ. रवि गुप्ता ने बताया कि अमेरिका व रूस समेत कई देश इस तकनीकी पर काम कर रहे हैं। यह समुद्र में दुश्मन के जहाज, मिसाइल हमले, दुश्मन के वायुयान को गिराने में सक्षम है।

-एजेंसी