साइबर अटैक से प्रभावित कंपनी डीपी वर्ल्ड ऑस्ट्रेलिया का कामकाज फिर शुरू

Business

हालांकि आज (सोमवार को) गड़बड़ियों को ठीक करते हुए कंपनी का ऑनलाइन कामकाज फिर से शुरू कर दिया गया है. यह साइबर अटैक शुक्रवार को हुआ और सोमवार सुबह नौ बजे कंपनी का ऑनलाइन कामकाज फिर से शुरू हो पाया है.

ऑस्ट्रेलिया आने या वहां से जाने वाले लगभग 40 फ़ीसदी माल के आवागमन का प्रबंधन डीपी वर्ल्ड ऑस्ट्रेलिया करती है. यह दुबई की सरकारी कंपनी डीपी वर्ल्ड की सहायक कंपनी है. यह कंपनी मेलबॉर्न, सिडनी, ब्रिसबेन और पर्थ स्थित कंटेनर टर्मिनल का संचालन संभालती है.

ऐसे में इस साइबर अटैक का इस देश के कारोबार पर बुरा असर पड़ा है. हालांकि बीबीसी को बताया गया है कि इस समस्या के बावजूद ऑस्ट्रेलिया के सुपरमार्केट को होने वाली सामानों की आपूर्ति पर असर नहीं पड़ा.

कंपनी ने बताया है कि इन चारों ​टर्मिनलों से आज लगभग 5,000 कंटेनर के निकलने की उम्मीद है. सरकार के साइबर सिक्योरिटी समन्वयक डैरेन गोल्डी ने हालांकि कहा है कि अभी तक हमलावरों की पहचान नहीं की जा सकी है.

Compiled: up18 News